आवेदन अवधिः- चुनौती मूल्यांकन के लिये परीक्षार्थी परीक्षाफल घोषित होने के 30 दिन के अन्दर आवेदन कर सकते हैं। |
चुनौती मूल्यांकन हेतु शुल्कः- चुनौती मूल्यांकन हेतु परीक्षार्थी को आवेदन शुल्क रू0 3000.00 तीन हजार प्रति प्रश्नपत्र जमा करना होगा |
चुनौती मूल्यांकन की प्रक्रियाः- 1. मा0 कुलपति महोदय को विशेष अधिकार होगा कि उत्तर पुस्तिकाओं का पुर्नमूल्यांकन करवाने हेतु स्वःविवेक से परीक्षक नियुक्त कर सकते हैं अथवा पुर्नमूल्यांकन हेतु यथोचित निर्णय ले सकते हैं। 2. विश्वविद्यालय द्वारा दो परीक्षकों से उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करवाया जायेगा एवं दोनों परीक्षकों द्वारा प्रदत्त प्राप्तांकों का औसत निकाला जायेगा। 3. यदि औसत और मूल प्राप्ताकों में 10 प्रतिशत (ए) की वृद्धि होती है तो मूल अंक यथावत रहेंगे किन्तु यदि 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होती है तो दोनों मूल्यांकनकर्ताओं के औसत अंक लिये जायेगे एवं उन्हें मूल अंकतालिका में समाहित किया जायेगा एवं 10 प्रतिशत से अधिक अंकों की वृद्धि होने पर परीक्षार्थी द्वारा जमा किये गये शुल्क रू0 3000.00 में रू0 1000.00 की धनराशि काटकर शेष रू0 2000.00 परीक्षार्थी को वापस कर दिये जायेंगे एवं वृद्धि न होने पर सम्पूर्ण धनराशि विश्वविद्यालय के राजकीय कोष में ही जमा रहेगी तथा लौटायी नही जायेगी। 4. यह व्यवस्था सत्र 2023-24 के विषम सैमेस्टर में प्रभावी होगी। |
पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने की तारीख 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक है |